जीयू और आरआईएस के बीच अकादमिक और अनुसंधान सहयोग को लेकर एमओयू हुआ
गुरुग्राम, गिरीश सैनी। यूनिवर्सिटी कनेक्ट कार्यक्रम के तहत गुरुग्राम विवि ने विकासशील देशों के लिए अनुसंधान और सूचना प्रणाली (आरआईएस), नई दिल्ली के साथ एक समझौता ज्ञापन (एमओयू)पर हस्ताक्षर किए। इस एमओयू का उद्देश्य संयुक्त अनुसंधान, संयुक्त सेमिनार और सम्मेलन, संकाय विनिमय, संयुक्त प्रकाशन और छात्रों की इंटर्नशिप सहित पहलों की एक विस्तृत श्रृंखला के लिए अकादमिक सहयोग को बढ़ावा देना है। यह एमओयू नीति अनुसंधान और विकास सहयोग के क्षेत्र में प्रतिष्ठित राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय थिंक टैंकों के साथ जुड़कर गुरुग्राम विवि में गुणवत्तापूर्ण शोध को बढ़ावा देगा।
इस एमओयू पर जीयू की कार्यवाहक कुलसचिव डॉ. सुमन वशिष्ठ एवं आरआईएस की ओर से प्रो. सचिन चतुर्वेदी, महानिदेशक, आरआईएस ने हस्ताक्षर किए। इस दौरान जीयू की डीन एकेडमिक अफेयर्स प्रो. नीरा वर्मा भी मौजूद रही। डॉ. सुमन वशिष्ठ ने बताया कि गुरुग्राम विवि पूरे भारत से उन 21 विवि में से एक है, जिन्हें आरआईएस ने एमओयू के लिए चुना है। ध्यान रहे कि आरआईएस, 1983 में स्थापित, एक अंतरराष्ट्रीय स्तर पर मान्यता प्राप्त नीति अनुसंधान संस्थान है, जो अन्य विकासशील देशों के साथ सहयोगी व्यवस्था सहित बहुपक्षीय और क्षेत्रीय आर्थिक मुद्दों से संबंधित सभी मामलों पर भारत सरकार को सलाह देता है।
Girish Saini 

