जीजेयू और सीपीपीआरआई के बीच हुआ एमओयू

जीजेयू और सीपीपीआरआई के बीच हुआ एमओयू

हिसार, गिरीश सैनी। पैकेजिंग तथा मुद्रण से संबंधित विभिन्न तकनीकों पर मिलकर कार्य करने के उद्देश्य से गुरु जम्भेश्वर विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विवि तथा सेंट्रल पल्प एंड पेपर रिसर्च इंस्टीट्यूट, सहारनपुर (सीपीपीआरआई) के बीच एक मेमोरेंडम ऑफ अंडरस्टैंडिंग (एमओयू) हुआ। गुजवि की ओर से कुलपति प्रो. नरसी राम बिश्नोई और सीपीपीआरआई की ओर से निदेशक डॉ. आशीष कुमार ने एमओयू पर हस्ताक्षर किए। गवाह के रूप में गुजवि कुलसचिव डा. विजय कुमार, डीन इंटरनेशनल अफेयर्स प्रो. नमिता सिंह व सीपीपीआरआई से नंदिनी शर्मा ने हस्ताक्षर किए।

कुलपति प्रो. नरसी राम बिश्नोई ने कहा कि यह एमओयू विद्यार्थियों, शोधार्थियों व शिक्षकों के लिए लाभकारी होगा और इसके माध्यम से शैक्षणिक, सांस्कृतिक, अनुसंधान, प्रशिक्षण और प्लेसमेंट सहयोग को बढ़ावा मिलेगा। दोनों संस्थान विशिष्ट रूप से चिन्हित क्षेत्रों जैसे सेल्यूलोज और सेल्यूलोज व्युत्पन्न, नैनोसेल्यूलोज, रेशे की आकृति विज्ञान और संरचना, लुगदी प्रक्रिया, जैव प्रौद्योगिकी, कागज और कागज-आधारित पैकेजिंग और मुद्रण आदि में अनुसंधान एवं विकास पर संयुक्त रूप से कार्य करेंगे।

डीन इंटरनेशनल अफेयर्स प्रो. नमिता सिंह ने कहा कि दोनों संस्थान आपसी सहमति से उभरते क्षेत्रों पर सेमिनार, संगोष्ठियां, सम्मेलन और छात्र शैक्षिक भ्रमण के आय़ोजन के साथ ही राष्ट्रीय व अंतर्राष्ट्रीय वित्त पोषण के सहयोग से संयुक्त शोध गतिविधियां संचालित करेंगे। इस दौरान प्रो. संदीप आर्य, प्रो. अनिल भानखड़, प्रो. अर्चना कपूर, डा. वंदना व डॉ. प्रभजोत मौजूद रहे।