दोआबा कालेज में मदर्स डे मनाया गया

दोआबा कालेज में मदर्स डे मनाया गया
दोआबा कालेज में आयोजित मदर्स डे समागम में भाग लेते प्रि. डॉ. प्रदीप भण्डारी, विद्यार्थी एवं उनकी माताएँ । 

जालन्धर, 18 मई, 2024: दोआबा कालेज की स्टूडैंट वैल्फेयर कमेटी द्वारा ऑन लाईन तरीके से मदर्स डे मनाया गया जिसमें प्रि. डॉ. प्रदीप भण्डारी बतौर मुख्य मेहमान उपस्थित हुए जिनका हार्दिक अभिनन्दन प्रो. सुरजीत कौर एवं प्रो. सोनिया कालरा-संयोजकों,  प्राध्यापको व विद्यार्थियों ने किया ।  

प्रि. डॉ. प्रदीप भण्डारी ने कहा कि हमारी माता न सिर्फ एक सशक्त सम्बन्ध है बल्कि हमारे रहने का पहला घर है जहाँ पर परमात्मा की कृपा से हम जन्म लेने से पहले माँ के शरीर के भीतर गर्भ में रहते हैं जहाँ हमें माँ से सम्पूर्ण संस्कार मिलते है । उन्होंने सभी विद्यार्थियों को अपनी माँ के प्रति सम्मान देने के लिए प्रेरित किया। 

कुसुम भण्डारी प्रि. डॉ. प्रदीप भण्डारी की माता जी ने इस मौके पर मधुर भजन प्रस्तुत कर सारे माहौल को साकारात्मक बना दिया ।  इस मौके पर विभिन्न विद्यार्थियों रजनी, वंशिका, महक व आँचल गीत, कविता, सोलो नृत्य प्रस्तुत कर अपनी माताओं के प्रति सम्मान व्यक्त किया । कई विद्यार्थियों की माताओं ने विभिन्न गीत-भजन एवं गेम्स में भाग लेकर इस समागम को ओर सफल बनाया ।  प्रो. साक्षी चोपड़ा ने मंच संचालन बखूबी किया ।