मातृ सम्मेलन एवं दंत जांच शिविर आयोजित

मातृ सम्मेलन एवं दंत जांच शिविर आयोजित

रोहतक, गिरीश सैनी। रामनगर स्थित शिक्षा भारती विद्यालय में मंगलवार को कक्षा तीसरी से पांचवीं तक का मातृ सम्मेलन आयोजित किया गया। इस मौके पर वरिष्ठ दंत चिकित्सक तथा पूर्व छात्र परिषद की अध्यक्ष डॉ समिधा कत्याल द्वारा सम्मेलन में उपस्थित लगभग 110 माताओं के दांतों की जांच कर उचित परामर्श दिया गया।

कार्यक्रम की शुरुआत प्राचार्य ममता भोला व प्राथमिक विभाग प्रमुख सीमा वशिष्ठ ने दीप प्रज्वलन के साथ की। इस मौके पर परिधान विशेष, मां के साथ बच्चे की प्रस्तुति व म्यूजिकल चेयर गतिविधियां आयोजित की गई। निर्णायक मंडल की भूमिका डॉ समिधा कत्याल, सीमा वशिष्ठ, रश्मि कुलश्रेष्ठ, उज्जवला व संतोष आहूजा ने निभाई।

इस मौके पर डॉ वंदना ने उपस्थित जन को कैंसर से बचाव के प्रति जागरूक करते हुए बताया कि मुफ्त टीकाकरण द्वारा बच्चियों को सर्वाइकल कैंसर से 99.99 प्रतिशत तक बचाया जा सकता है। प्राचार्य ममता भोला ने आगामी शैक्षणिक सत्र से शुरू होने वाली नई शिक्षा प्रणाली के संबंध में भी जानकारी दी।