विश्व रेडक्रॉस दिवस पर रक्तदान शिविर में 50 से अधिक यूनिट एकत्रित
काहनौर में नेत्र जांच शिविर में 100 से अधिक की जांच।

रोहतक, गिरीश सैनी। विश्व रेडक्रॉस दिवस के अवसर पर जिला प्रशासन एवं रेडक्रॉस के साझे प्रयास से अंबेडकर चौक पर रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया, जिसका शुभारंभ नगराधीश अंकित कुमार ने किया।
नगराधीश अंकित कुमार ने सर जीन हेनरी डुनेंट के चित्र पर माल्यार्पण करते हुए कहा कि आज पूरे विश्व में उनकी याद मे रेडक्रॉस दिवस मनाया जा रहा है। इस शिविर मे 50 से अधिक रक्तदाताओं ने रक्तदान किया। मुख्य अतिथि अंकित कुमार ने सभी रक्तदाताओं को सम्मानित किया। इस दौरान बाबा सुखा शाह, रेडक्रास सचिव श्याम सुंदर, प्रॉजेक्ट मैनेजर प्रीति, आशीष, तान्या सहित अन्य मौजूद रहे।
वहीं, जिला रेडक्रॉस सोसायटी द्वारा जिला के गांव काहनौर में नेत्र जांच शिविर भी आयोजित किया गया, जिसमें डॉ. दिनेश शर्मा ने टीम के साथ 100 से अधिक लोगों की जांच की। जरूरतमंदों को चश्मे भी वितरित किए गए।