हुसैनीवाला में ऐमप्रैस ब्रिज बनाने के लिए विधायक पिंकी ने मुख्यमंत्री से किया आग्रह

कहा, फिरोजपुर में पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए मील का पत्थर साबित होगा ये प्रोजेक्ट

हुसैनीवाला में ऐमप्रैस ब्रिज बनाने के लिए विधायक पिंकी ने मुख्यमंत्री से किया आग्रह

फिरोजपुर: जिले में पर्यटन से संबंधित गतिविधियों को बढ़ावा देने के लिए विधायक परमिंदर सिंह पिंकी ने मुख्यमंत्री कैप्टन अमरेंदर सिंह से हुसैनीवाला स्थित शहीदी स्मारक के नजदीक ऐम्प्रैस ब्रिज बनवाने का आग्रह किया है। मुख्यमंत्री को लिखी चिट्ठी में विधायक ने कहा है कि इस पुल के निर्माण पर करीब 20 करोड़ रुपए की लागत आएगी, जोकि हुसैनीवाला लेक पर बनाने के लिए प्रस्तावित किया गया है। उन्होंने कहा कि यह पुल पारदर्शी शीशे से बनाया जाएगा। हुसैनीवाला स्थित कनाल रेस्ट हाउस से लेकर शहीदी स्मारक तक इस पुल का निर्माण करने की योजना है, जिस पर पैदल चलते हुए लोग शहीदी स्मारक पर नतमस्तक होने के लिए जाएंगे। उन्होंने कहा कि इससे पहले ये पुल सिर्फ चीन और जापान में ही बनाया गया है। भारत में ये इस तकनीक से बनने वाला पहला पुल होगा।

विधायक परमिंदर सिंह पिंकी ने बताया कि कैप्टन अमरेंदर सिंह की अगुवाई में पंजाब सरकार फिरोजपुर जिले को पर्यटन के लिहाज से विकसित करने के लिए कई प्रयास कर रही है, जिसके तहत कई प्रोजेक्टों पर काम चल रहा है। उन्होंने बताया कि हुसैनीवाला बॉर्डर पर रिट्रीट सैरेमनी देखने के लिए बड़ी तादाद में लोग पहुंचते हैं, साथ ही शहीद भगत सिंह, राजगुरु और सुखदेव के शहीदी स्मारक पर माथा टेकने के लिए भी लोग पहुंचते हैं। उन्होंने कहा कि यहां ऐम्प्रैस ब्रिज बनसे से पर्यटन से संबंधित गतिविधियां तेज होंगी और इलाका तरक्की के रास्ते पर तेजी से आगे बढ़ेगा। उन्होंने मुख्यमंत्री से इस ऐम्प्रैस ब्रिज के लिए फंड्स जारी करने और निर्माण शुरू करवाने की अपील की है।