खेल राज्य मंत्री ने खिलाड़ी हार्दिक के निवास स्थान पहुंचकर जताया गहरा दुख, परिजनों को दी सांत्वना

कहा, सरकार पीड़ित परिवार को देगी हर संभव मदद।

खेल राज्य मंत्री ने खिलाड़ी हार्दिक के निवास स्थान पहुंचकर जताया गहरा दुख, परिजनों को दी सांत्वना

रोहतक, गिरीश सैनी। हरियाणा के खेल एवं युवा मामलों के राज्यमंत्री गौरव गौतम ने कहा कि लाखनमाजरा के खिलाड़ी हार्दिक राठी के साथ हुई दुखद घटना से देश ने एक हीरा खो दिया है। इस दुख की घड़ी में सरकार व समाज पीड़ित परिवार के साथ खड़ा है तथा सरकार द्वारा परिवार की हर संभव मदद की जाएगी।

 
राज्यमंत्री गौरव गौतम ने वीरवार को लाखनमाजरा में बास्केटबॉल के राष्ट्रीय खिलाड़ी के निवास स्थान पर पहुंचकर उनकी असामयिक मृत्यु पर शोक प्रकट किया। उन्होंने पीड़ित परिजनों को सांत्वना दी तथा दिवंगत खिलाड़ी की आत्मा की शांति के लिए मनोकामना की। प्रेस प्रतिनिधियों से संवाद करते हुए उन्होंने कहा कि यह घटनाएं दुर्भाग्यपूर्ण है तथा सरकार द्वारा खिलाडिय़ों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए आवश्यक कदम उठाये जा रहे है। उन्होंने कहा कि इस घटना के लिए जिम्मेवार अधिकारियों को सरकार द्वारा निलंबित कर दिया गया है तथा स्टेडियम व खेल के मैदान में खिलाडिय़ों की सुरक्षा सुनिश्चित करना सरकार की प्राथमिकता है। सरकार संबंधित अधिकारियों की जिम्मेवारी भी तय कर रही है।


इस घटना पर गहरा दुख व शोक प्रकट करते हुए उन्होंने कहा कि खिलाड़ी देश की धरोहर है, जिनकी सुरक्षा करना सरकार व खेल विभाग की जिम्मेवारी है। उन्होंने कहा कि सरकार द्वारा पीड़ित परिवार को हर संभव मदद दी जाएगी। उन्होंने कहा कि सरकार हर खेल मैदान को सुरक्षित एवं बेहतर बनाने के लिए कृतसंकल्प है ताकि भविष्य में ऐसी घटना न हो।