शहीद ले. कुलदीप सिंह राठी की पुण्यतिथि पर स्मृति यज्ञ आयोजित

शहीद ले. कुलदीप सिंह राठी की पुण्यतिथि पर स्मृति यज्ञ आयोजित

रोहतक, गिरीश सैनी। एमडीयू कैंपस स्कूल के एलुमनी शहीद ले. कुलदीप सिंह राठी की पुण्यतिथि पर शुक्रवार को स्थानीय मानसरोवर पार्क में स्मृति यज्ञ आयोजित किया गया।

एमडीयू के निदेशक छात्र कल्याण डा. प्रताप राठी के अनुज ले. कुलदीप सिंह राठी वर्ष 2001 में जम्मू कश्मीर में आतंकवादियों से लोहा लेते हुए शहीद हो गए थे। मानसरोवर पार्क में शहीद ले. कुलदीप सिंह राठी की प्रतिमा पर पुष्पांजलि के साथ स्मृति यज्ञ प्रारंभ हुआ। उनके परिजनों सहित एमडीयू के कर्मी तथा शहर के गणमान्य नागरिक इस स्मृति यज्ञ कार्यक्रम में शामिल हुए और शहीद ले. कुलदीप सिंह राठी को भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की।