राष्ट्रीय एकता पदयात्रा की तैयारियों के लिए बैठक
केंद्र सरकार के निर्देशानुसार सरदार वल्लभ भाई पटेल की 150वीं जयंती के अवसर पर 25 नवंबर 2025 तक राष्ट्रीय एकता पदयात्रा का आयोजन किया जाएगा, जिसका उद्देश्य राष्ट्रीय एकता, जन जागरूकता, सामाजिक भागीदारी एवं सांस्कृतिक एकजुटता को सुदृढ़ करना है।
रोहतक, गिरीश सैनी। केंद्र सरकार के निर्देशानुसार सरदार वल्लभ भाई पटेल की 150वीं जयंती के अवसर पर 25 नवंबर 2025 तक राष्ट्रीय एकता पदयात्रा का आयोजन किया जाएगा, जिसका उद्देश्य राष्ट्रीय एकता, जन जागरूकता, सामाजिक भागीदारी एवं सांस्कृतिक एकजुटता को सुदृढ़ करना है।
उपायुक्त सचिन गुप्ता के निर्देशानुसार डीडीपीओ राजपाल चहल की अध्यक्षता में राष्ट्रीय एकता पद यात्रा की तैयारियों बारे आयोजित बैठक में पुलिस उपाधीक्षक रवि खुंडिया के अलावा अन्य संबंधित विभागों के अधिकारियों ने भाग लिया। डीडीपीओ ने नेहरू युवा केंद्र (माय भारत) के अधिकारियों के साथ यात्रा की तैयारियों बारे विचार-विमर्श किया। उन्होंने कहा कि संबंधित विभाग इस कार्यक्रम को भव्य रूप से आयोजित करवाने के लिए वांछित सहयोग करें तथा संबंधित विभागों के साथ जुडक़र इसे सफल बनाये।
इस पद यात्रा में लगभग 500 प्रतिभागी शामिल होंगे और इस दौरान एक पेड़ माँ के नाम अभियान के तहत पौधारोपण भी होगा। आयुष एवं स्वास्थ्य विभाग द्वारा योग व फिटनेस शिविर आयोजित किए जाएंगे और नशा मुक्त की शपथ भी दिलाई जाएगी। इस दौरान डीएमसी जितेंद्र सिंह, यूएचबीवीएन के कार्यकारी अभियंता रामेंद्र मलिक, जिला खाद्य एवं पूर्ति नियंत्रक वरिंद्र सिंह, उप जिला शिक्षा अधिकारी मुन्नी देवी, जिला सैनिक व अर्धसैनिक कल्याण अधिकारी विंग कमांडर गौरिक सुहाग आदि मौजूद रहे।
Girish Saini 

