मेडिकल स्टोर संचालकों ने प्रशासन के आह्वान पर रखे डस्टबिन

विशेष अधिकारी (स्वच्छता) ने नागरिकों से शहर को सबसे स्वच्छ व सुन्दर बनाने में सक्रिय सहयोग की अपील की।

मेडिकल स्टोर संचालकों ने प्रशासन के आह्वान पर रखे डस्टबिन

रोहतक, गिरीश सैनी। नगर निगम के आह्वान पर स्थानीय मेडिकल मोड़ स्थित सभी मेडिकल स्टोर संचालकों ने अपनी दुकानों पर कचरा डालने के लिए डस्टबिन रखवा दिए हैं, ताकि शहर को प्रदेश का सबसे स्वच्छ व सुंदर शहर बनाने की मुहिम सफल हो सके।

विशेष अधिकारी (स्वच्छता) प्रदीप कौशिक ने कहा कि उन्होंने मेडिकल मोड़ स्थित दवा विक्रेताओं से मिलकर अपील की थी कि वे मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी द्वारा शुरू किए गए हरियाणा शहर स्वच्छता अभियान को सफल बनाने के लिए अपनी दुकानों में कचरे के लिए डस्टबिन रखें और कचरे को खुले में न डाले। उन्होंने बताया कि निगम के कचरा एकत्रित करने वाले रिक्शा व अन्य वाहन प्रतिदिन इन डस्टबिनों से कचरे का सीधा उठान कर रहे हैं। 

विशेष अधिकारी (स्वच्छता) प्रदीप कौशिक ने नगरवासियों से भी अपील की है कि वे अपने घरों, दुकानों व वाणिज्यिक प्रतिष्ठानों पर कचरा डालने के लिए डस्टबिन रखें औऱ अपने शहर को प्रदेश का सबसे स्वच्छ व सुन्दर शहर बनाने में महत्वपूर्ण योगदान दें।