एमडीयूः “दो पेड़ - नशा मुक्त घर के नाम” पौधारोपण पखवाड़ा प्रारंभ

रोहतक, गिरीश सैनी। एमडीयू में शुक्रवार को दो पेड़ - नशा मुक्त घर के नाम पौधारोपण पखवाड़ा अभियान का शुभारंभ किया गया। यूनिवर्सिटी आउटरीच प्रोग्राम व हॉर्टिकल्चर एंड कैंपस फॉरेस्ट्री विभाग के संयुक्त तत्वावधान में इस अभियान की शुरुआत मातू राम यज्ञशाला से हुई। इसके तहत ऐसे परिवार जो नशा नहीं करते, उनके नाम एक पौधा विवि परिसर में और एक पौधा उनके घर के आस-पास लगाया जाएगा।
बतौर मुख्य अतिथि, रोहतक रेंज के आईजीपी वाई पूरण कुमार (आईपीएस) ने पौधारोपण कर इस अभियान का विधिवत शुभारंभ किया। उन्होंने युवाओं का आह्वान किया कि वे नशे से दूरी बनाकर अपने जीवन को सार्थक बनाएं और समाज को दिशा दें।
कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए कुलपति प्रो. राजबीर सिंह ने कहा कि दो पेड़ नशा मुक्त घर के नाम अभियान केवल एक पहल नहीं, बल्कि समाज की सोच को बदलने की दिशा में एक बड़ा कदम है। यह पहल नशे के खिलाफ निर्णायक लड़ाई है। उन्होंने कहा कि इस अभियान को एमडीयू द्वारा गोद लिए गए गांवों के साथ-साथ अन्य गांवों में भी चलाया जाएगा और इससे एमडीयू से संबद्ध 250 कॉलेज भी जुड़ेंगे। 15 अगस्त को इस मुहिम को नशे से आजादी का पर्व के रूप में मनाया जाएगा। उन्होंने घोषणा की कि नशा मुक्त घरों के बाहर एमडीयू की ओर से विशेष नेम प्लेट लगवाई जाएंगी ताकि समाज में सकारात्मक उदाहरण प्रस्तुत हो और नशा मुक्त घर को सम्मान मिले।
कुलसचिव डॉ. कृष्णकांत ने कहा कि इस अभियान से न केवल समाज में चेतना आएगी बल्कि हरियाली भी बढ़ेगी। यूनिवर्सिटी आउटरीच प्रोग्राम की निदेशिका प्रो. अंजू धीमान ने स्वागत भाषण दिया और अभियान की रूपरेखा व उद्देश्य की जानकारी दी। निदेशक हॉर्टिकल्चर प्रो. दीपक कौशिक ने समन्वयन सहयोग दिया। इस दौरान डीन, स्टूडेंट्स वेलफेयर प्रो. सपना गर्ग, निदेशक जनसंपर्क प्रो. आशीष दहिया, निदेशक सीडीएस प्रो. प्रतिमा देवी, सीसीपीसी निदेशक प्रो. दिव्या मल्हान, एनएसएस प्रोग्राम कोऑर्डिनेटर प्रो. सविता राठी, डिप्टी डीएसडब्ल्यू प्रो. सोनू, निदेशक कैंपस फॉरेस्ट्री एंड प्लांटेशन ड्राइव प्रो. सुरेन्द्र यादव सहित झज्जर, बहादुरगढ़ और भिवानी के कॉलेजों से शिक्षकों के अलावा ग्रामीण प्रतिनिधि, सामाजिक कार्यकर्ता, एमडीयू के शिक्षक, अधिकारी, कर्मी और विद्यार्थी मौजूद रहे।