एमडीयूः विभिन्न टूर्नामेंट में भाग लेने वाले खिलाड़ियों को सम्मानित किया

एमडीयूः विभिन्न टूर्नामेंट में भाग लेने वाले खिलाड़ियों को सम्मानित किया

रोहतक, गिरीश सैनी। एमडीयू के खेल परिसर में आयोजित एक समारोह में कुलपति प्रो. राजबीर सिंह ने नॉर्थ जोन/नॉर्थ ईस्ट जोन तथा आल इंडिया इंटर यूनिवर्सिटी टूर्नामेंट में भाग लेने वाले खिलाड़ियों को सम्मानित किया।

कुलपति प्रो. राजबीर सिंह ने खिलाड़ियों को सम्मानित करते हुए कहा कि एमडीयू के खिलाड़ी विवि का गौरव और शान हैं। उन्होंने कहा कि एमडीयू के खिलाड़ियों ने न केवल खेल में उत्कृष्टता दिखाई है, बल्कि पूरे देश के समक्ष विवि की प्रतिष्ठा भी बढ़ाई है।

गेस्ट ऑफ ऑनर कुलसचिव डॉ. कृष्णकांत ने खिलाड़ियों को बेहतर प्रदर्शन देने के लिए प्रोत्साहित किया। उन्होंने कहा कि शारीरिक गतिविधियों से ऊर्जा का स्तर बढ़ता है और विद्यार्थियों की एकाग्रता बढ़ती है। डीन, स्टूडेंट वेलफेयर प्रो. रणदीप राणा बतौर विशिष्ट अतिथि समारोह में शामिल हुए। एमडीयू खेल परिषद के अध्यक्ष डा. नरेन्द्र सिंह ने अपने अध्यक्षीय संबोधन में कहा कि खेल एक साझा लक्ष्य की ओर मिलकर काम करने का अवसर देते हैं। खेल निदेशक डॉ. शकुंतला बेनीवाल ने प्रारंभ में स्वागत संबोधन करते हुए एमडीयू की गौरवशाली खेल विकास यात्रा एवं खेल उपलब्धियों पर प्रकाश डाला। डॉ. शकुंतला बेनीवाल ने अंत में आभार प्रदर्शन किया।

खिलाड़ियों को ट्रैक सूट और किट बैग देकर पुरस्कृत किया गया। इस दौरान खेल अधिकारी, कोच, शिक्षक और खिलाड़ी एवं विद्यार्थी मौजूद रहे। /10/5