एमडीयूः ऑनलाइन रिफ्रेशर कोर्स संपन्न

रोहतक, गिरीश सैनी। एमडीयू के यूजीसी-एमएमटीटीसी द्वारा आयोजित दो साप्ताहिक ऑनलाइन रिफ्रेशर कोर्स संपन्न हो गया। समापन सत्र में डीन, स्टूडेंट वेलफेयर प्रो. रणदीप राणा ने बतौर मुख्यातिथि शिरकत की। उन्होंने अपने संबोधन में एक चिंतनशील और प्रगतिशील शैक्षणिक समुदाय को आकार देने में ऐसे पाठ्यक्रमों की भूमिका पर जोर देते हुए इस रिफ्रेशर कोर्स को महत्वपूर्ण बताया।
बतौर गेस्ट ऑफ ऑनर, डीन सीडीसी प्रो. विनीता हुड्डा ने शिक्षक की भूमिका को एक परिवर्तनकारी एजेंट के रूप में रेखांकित किया तथा बताया कि शोध का सामाजिक प्रभाव किस प्रकार बढ़ाया जा सकता है। आईक्यूएसी निदेशक प्रो. बी. नरसिम्हन ने एनईपी के प्रभावी क्रियान्वयन पर जोर दिया।
यूजीसी-एमएमटीटीसी की उप निदेशक डॉ. माधुरी हुड्डा ने स्वागत भाषण दिया और पाठ्यक्रम के उद्देश्यों पर प्रकाश डाला। यूजीसी-एमएमटीटीसी के निदेशक प्रो. मुनीष गर्ग ने प्रतिभागियों को पाठ्यक्रम के दौरान प्राप्त ज्ञान को अपने भविष्य के शिक्षण और अनुसंधान प्रथाओं में आगे बढ़ाने के लिए प्रेरित किया।