एमडीयू ने लांच किया लीव मैनेजमेंट सिस्टम ऐप

एमडीयू ने लांच किया लीव मैनेजमेंट सिस्टम ऐप

रोहतक, गिरीश सैनी। ई-गवर्नेंस को नई गति देते हुए एमडीयू ने लीव मैनेजमेंट सिस्टम ऐप की शुरुआत की है। कुलपति प्रो. राजबीर सिंह ने इस ऐप को लांच करते हुए इसे विवि की प्रशासनिक व्यवस्था में तकनीक आधारित सुधार का महत्वपूर्ण कदम करार दिया। इस दौरान डीन, एकेडमिक अफेयर्स प्रो. एस.सी. मलिक, कुलसचिव डॉ. कृष्णकांत सहित विभिन्न संकायों के डीन और वरिष्ठ अधिकारी मौजूद रहे।

कुलपति ने कहा कि विवि के कंप्यूटर सेंटर द्वारा तैयार यह ऐप शिक्षक और गैर-शिक्षक कर्मचारियों को अवकाश आवेदन और लीव रिकॉर्ड तक पहुंच की प्रक्रिया को बेहद आसान बना देगा। इसके माध्यम से कर्मचारी किसी भी समय, कहीं से भी ऑनलाइन आवेदन कर सकेंगे और पूरा रिकॉर्ड एक क्लिक में प्राप्त कर पाएंगे। ऐप को प्रथम चरण में 1 से 31 दिसंबर तक ट्रायल बेसिस पर लागू किया जाएगा। इस अवधि में कर्मचारियों को ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों माध्यमों से अवकाश आवेदन की सुविधा दी जाएगी। इस ऐप को 1 जनवरी 2026 से पूर्ण रूप से लागू कर दिया जाएगा। इसके बाद अवकाश आवेदन केवल ऐप के माध्यम से ही स्वीकार किए जाएंगे।