एमडीयू ‘ग्रीन कैंपस मिशन’ - बायो वेस्ट को उपयोगी खाद में बदला जाएगा

रोहतक, गिरीश सैनी। एमडीयू में कुलपति प्रो. राजबीर सिंह की अध्यक्षता में बायो वेस्ट मैनेजमेंट और बॉटेनिकल गार्डन स्थापना को लेकर आयोजित एक बैठक में कुलपति ने संबंधित विभागों को निर्देश दिए कि पर्यावरण संरक्षण अब विकल्प नहीं, आवश्यकता है और एमडीयू इस दिशा में अग्रणी भूमिका निभाएगा।
कुलपति प्रो. राजबीर सिंह ने जैविक कचरे के कुशल प्रबंधन पर बल देते हुए कहा कि विवि परिसर से उत्पन्न बायो वेस्ट का वैज्ञानिक ढंग से पुनर्चक्रण कर उसे उपयोगी खाद में परिवर्तित किया जाए। उन्होंने इसे विवि के ‘ग्रीन कैंपस मिशन’ का अहम हिस्सा बताया।
बैठक में प्रस्तावित बॉटेनिकल गार्डन को लेकर भी विस्तृत चर्चा हुई। कुलपति ने इसे शोध, अध्ययन और पारिस्थितिक संतुलन के लिए एक मॉडल केंद्र के रूप में विकसित करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि यह गार्डन दुर्लभ एवं स्थानीय वनस्पतियों का संरक्षण करेगा।
कुलसचिव डॉ. कृष्णकांत ने कहा कि प्रत्येक विभाग को पर्यावरणीय जिम्मेदारी के साथ कार्य करना होगा। इस बैठक में डीन सीडीसी प्रो. विनीता हुड्डा, बॉटनी विभागाध्यक्ष प्रो. अनीता सहरावत, निदेशक हॉर्टिकल्चर प्रो. दीपक कौशिक, निदेशक कैंपस फॉरेस्ट्री एंड प्लांटेशन ड्राइव प्रो. सुरेन्द्र यादव, एक्सईएन जगदीश दहिया सहित प्रशासनिक अधिकारी मौजूद रहे।