आउटलुक रैंकिंग में एमडीयू को मिला देश में 29वां स्थान
रोहतक, गिरीश सैनी। प्रतिष्ठित राष्ट्रीय पत्रिका आउटलुक द्वारा जारी 2025 की इंडिया बेस्ट यूनिवर्सिटीज रैंकिंग में शिक्षा, अनुसंधान और सामाजिक उत्तरदायित्व के क्षेत्र में उत्कृष्टता के लिए एमडीयू को देश के शीर्ष 100 स्टेट पब्लिक विश्वविद्यालयों में 29वां स्थान प्राप्त हुआ है। हरियाणा राज्य में एमडीयू को प्रथम स्थान प्राप्त हुआ है।
कुलपति प्रो. राजबीर सिंह ने विवि समुदाय को बधाई देते हुए कहा कि यह रैंकिंग हमारी साझा प्रतिबद्धता, नवोन्मेषी शिक्षण, उत्कृष्ट अनुसंधान और समाज के प्रति उत्तरदायित्व की भावना का प्रमाण है। उन्होंने कहा कि आने वाले वर्षों में वैश्विक स्तर पर एमडीयू की पहचान और मजबूत करने के लिए डिजिटल लर्निंग, इंटरनेशनल कोलैबोरेशन, स्टार्टअप कल्चर और रिसर्च में वैश्विक उत्कृष्टता जैसे क्षेत्रों में निवेश किया जा रहा है।
डीन, एकेडमिक अफेयर्स प्रो. एस.सी. मलिक तथा कुलसचिव डा. कृष्णकांत ने भी इस उपलब्धि को विवि के हर सदस्य के समर्पण और दूरदर्शी नेतृत्व का परिणाम बताते हुए सभी को बधाई दी।
आउटलुक रैंकिंग में एमडीयू ने विभिन्न प्रमुख मानकों पर शानदार प्रदर्शन किया है। आउटलुक द्वारा एमडीयू को एकेडमिक एंड रिसर्च एक्सीलेंस में 400 में से 377.09, इंडस्ट्री इंटरफेस एंड प्लेसमेंट में 200 में से 182.55, इंफ्रास्ट्रक्चर एंड फैसिलिटी में से 150 में 121.57, गवर्नेंस एंड एक्सटेंशन में 150 में से 116.09, डायवर्सिटी एंड आउटरीच में 100 में से 69.93, तथा टोटल स्कोर 1000 में से 867.23 अंक दिए गए हैं।
Girish Saini 


