एमडीयू सीडीओई ने ऑनलाइन पाठ्यक्रमों में प्रवेश की अंतिम तिथि 30 सितंबर तक बढ़ाई

एमडीयू सीडीओई ने ऑनलाइन पाठ्यक्रमों में प्रवेश की अंतिम तिथि 30 सितंबर तक बढ़ाई
निदेशक सीडीओई प्रो. नसीब सिंह गिल।

रोहतक, गिरीश सैनी (ऋषि की आवाज ब्यूरो)। महर्षि दयानंद विश्वविद्यालय के सेंटर फॉर डिस्टेंस एण्ड ऑनलाइन एजुकेशन(सीडीओई) के तत्वावधान में शैक्षणिक सत्र 2023-2024 के लिए विभिन्न स्नातकीय(यूजी), स्नातकोत्तर(पीजी) तथा ऑनलाइन पाठ्यक्रमों में प्रवेश के लिए अंतिम तिथि 30 सितंबर 2023 तक बढ़ा दी गई है।

निदेशक सीडीओई प्रो. नसीब सिंह गिल ने बताया कि एमडीयू सीडीओई द्वारा संचालित विभिन्न स्नातकीय(यूजी), स्नातकोत्तर(पीजी) तथा ऑनलाइन पाठ्यक्रमों के विभिन्न सेमेस्टरों में प्रवेश के लिए अभ्यर्थी 8500 रुपए विलंब शुल्क के साथ 30 सितंबर 2023 तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। प्रो. गिल ने बताया कि एमडीयू सीडीओई पाठ्यक्रमों का विवरण वेबसाइट पर उपलब्ध है।

गौरतलब है कि एमडीयू सीडीओई के तत्वावधान में स्नातकीय स्तर पर बीए तथा बीकॉम पाठ्यक्रम उपलब्ध हैं। वहीं, स्नातकोत्तर स्तर पर एम.कॉम, एमएससी मैथमेटिक्स, एम.लिब, एमए-अंग्रेजी, संस्कृत, राजनीति विज्ञान, लोक प्रशासन, अर्थशास्त्र, हिन्दी, इतिहास तथा पत्रकारिता एवं जनसंचार उपलब्ध हैं। ऑनलाइन माध्यम से एमएससी गणित, एम.कॉम, बीए तथा एमए- हिन्दी, राजनीति विज्ञान, लोक प्रशासन, अर्थशास्त्र और इतिहास पाठ्यक्रम उपलब्ध हैं। विस्तृत जानकारी एमडीयू वेबसाइट पर उपलब्ध सीडीओई प्रॉस्पेक्ट्स से प्राप्त की जा सकती है।