दोआबा कॉलेज में मात्रभाषा दिवस के उपलक्ष्य में समागम

दोआबा कॉलेज में मात्रभाषा दिवस के उपलक्ष्य में समागम
दोआबा कॉलेज में आयोजित मात्रभाषा दिवस में भाग लेने वाले विद्यार्थी।

जालन्धर, 15 मार्च, 2022: दोआबा कॉलेज की स्टूडेंट वैल्फेयर कमेटी द्वारा मात्रभाषा दिवस के उपलक्ष्य में समागम ऑनलाइन मोड में करवाया गया जिसमें देश की मात्रभाषा तथा विभिन्न भाषाओं  की भिन्नता को उजागर किया गया। प्रिं. डा. प्रदीप भंडारी बतौर मुख्य मेहमान इस समागम में उपस्थित हुए जिनका हार्दिक अभिनंदन प्रो. सुरजीत कौर व प्रो. सोनिया कालडा़-संयोजकों एवं विद्यार्थियों ने किया। 

प्रिं. डा. प्रदीप भंडारी ने कहा कि यह बड़े हर्ष की बात है कि यूनेस्को ने अंतराष्ट्रीय मात्रभाषा दिवस के मौके पर मात्रभाषा दिवस मनाने की घोषणा की है ताकि हम अपने विद्यार्थियों को अपनी मात्रभाषा से लगाव पैदा करने व सम्मान करना सिखा सकें। 

इस मौके पर विद्यार्थियों के लिए विभिन्न ऑनलाइन प्रतियोगिताएं करवाईं गई जिनमें डेकलॉमेशन, लोक गीत, लोक नाच शामिल रहे। इसमें इन सभी प्रतियोगिताओं में भाग लेने वाले बेहतरीन वीडीयोज़ को कॉलेज के अधिकृत फेसबुक पेज पे अपलोड किए गए जिसमें लाईक्स व शेयरस के अधार पर विद्यार्थियों को प्रथम, द्वितीय व तृतीय घोषित किया गया। 

लोक नाच कंम्पीटीशन में कनिश्का शर्मा प्रथम, गुणवीन कौर द्वितीय व गवनदीप व गंगा सिंह ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। लोक गीत कंम्पीटीशन में आरती प्रथम, वंशिका द्वितीय तथा अनमोल व गुरप्रीत ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। डेकलॉमेशन कंम्पीटीशन में कल्पना ने प्रथम, मित्ताली व अमीषा ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया।