चातुर्मास आरंभ होने पर मंगल कलश स्थापना समारोह आयोजित

चातुर्मास आरंभ होने पर मंगल कलश स्थापना समारोह आयोजित

रोहतक, गिरीश सैनी। भगवान आदिनाथ दिगम्बर जैन चैरिटेबल ट्रस्ट एंड प्रबंधकारिणी समिति, रानीला द्वारा भगवान आदिनाथ दिगम्बर जैन अतिशय क्षेत्र, रानीला में गणिनी आर्यिका 105 आर्षमति माता (ससंघ) चातुर्मास आरंभ होने पर मंगल कलश स्थापना समारोह आयोजित किया गया। इस समारोह में दिल्ली, हरियाणा, मध्य प्रदेश और राजस्थान से पहुंचे सैंकड़ों श्रद्धालुओं ने उत्साहपूर्वक भाग लिया।

आर्यिका 105 आर्षमति माता (ससंघ) के सानिध्य में इस कार्यक्रम में बतौर मुख्यातिथि, सेवानिवृत्त न्यायाधीश दिल्ली हाईकोर्ट डॉ सुधीर कुमार जैन व उनकी धर्मपत्नी नगीना जैन सहित ट्रस्ट के चेयरमैन विजय कुमार जैन, तिलक जैन, नवहिंद जैन, अरुण कुमार जैन, अशोक कुमार जैन, जिनेंद्र कुमार जैन और राजीव जैन आदि ने भगवन आदिनाथ की प्रतिमा के आगे दीप प्रज्वलित किया।

ध्वजारोहण कार्यक्रम में डॉ अभिषेक जैन शिक्षाचार्य ने विधिवत पूजा अर्चना  करवाई। मंगलाचरण में स्कूली बच्चों ने भगवान आदिनाथ की महिमा का गुणगान किया। भक्तों द्वारा कलश, वस्त्र दान व शास्त्र दान किया गया तथा कलशों की सथापना की गई। सभी अतिथियों को मोती की माला, पटका और स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया गया। इस दौरान देवेन्द्र जैन, राजीव जै, सिद्धार्थ जैन, नवीन जैन, बिजेंदर जैन, एसके जैन सहित सैकड़ों श्रद्धालु मौजूद रहे।