नि:शुल्क शिविर में लगऊग 20 महिलाओं की मैमोग्राफी जांच

रोटरी क्लब ऑफ रोहतक द्वारा एलपीएस बोसार्ड एवं डॉ. अनिता नरूला चैरिटेबल ट्रस्ट के सहयोग से एक नि:शुल्क मैमोग्राफी जांच शिविर का आयोजन किया गया। इस शिविर का उद्घाटन डॉ. अरुण नरूला ने किया। इस दौरान समाजसेवी राजेश जैन और डॉ. रवि गुगनानी भी मौजूद रहे।

नि:शुल्क शिविर में लगऊग 20 महिलाओं की मैमोग्राफी जांच

रोहतक, गिरीश सैनी। रोटरी क्लब ऑफ रोहतक द्वारा एलपीएस बोसार्ड एवं डॉ. अनिता नरूला चैरिटेबल ट्रस्ट के सहयोग से एक नि:शुल्क मैमोग्राफी जांच शिविर का आयोजन किया गया। इस शिविर का उद्घाटन डॉ. अरुण नरूला ने किया। इस दौरान समाजसेवी राजेश जैन और डॉ. रवि गुगनानी भी मौजूद रहे।

 

विशेष मोबाइल मैमोग्राफी वैन में लगभग 20 महिलाओं की मैमोग्राफी जांच की गई। ध्यान रहे कि, ये विशेष वैन राज्य के विभिन्न शहरों और विशेषकर ग्रामीण इलाकों में जाकर महिलाओं के लिए नि:शुल्क स्तन कैंसर स्क्रीनिंग की सुविधा प्रदान कर रही है। इस मुहिम का उद्देश्य महिलाओं में स्तन कैंसर के प्रति जागरूकता बढ़ाना और समय पर पहचान कर जीवन रक्षा सुनिश्चित करना है।


डॉ. अरुण नरूला ने कहा कि स्तन कैंसर आज महिलाओं में सबसे तेजी से फैलने वाली बीमारियों में से एक है। यदि इसकी समय पर पहचान हो जाए, तो इलाज पूरी तरह संभव है। इस मौके पर रोटरी क्लब ऑफ रोहतक के अध्यक्ष डॉ. एस.एल. वर्मा, डॉ. सुनील मुंजाल, राजीव जैन, सन्नी निझावन सहित अन्य गणमान्य मौजूद रहे।