पारंपरिक उल्लास के साथ फैकल्टी क्लब में मनाई गई मकर संक्रांति
रोहतक, गिरीश सैनी। एमडीयू के फैकल्टी क्लब में मकर संक्रांति का पर्व पारंपरिक उत्साह और सांस्कृतिक उल्लास के साथ मनाया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए कुलपति प्रो. राजबीर सिंह ने मकर संक्रांति के सांस्कृतिक, मौसमी एवं सामाजिक महत्व पर प्रकाश डाला और कहा कि भारतीय परंपराएं शैक्षणिक समुदाय में सामंजस्य, सकारात्मकता और सामूहिक कल्याण को सुदृढ़ करती हैं।
बतौर मुख्य अतिथि, एमडीयू की प्रथम महिला एवं भारतीय पुनर्वास परिषद की पूर्व अध्यक्ष डॉ. शरणजीत कौर ने मकर संक्रांति के आध्यात्मिक भाव- नए आरंभ, प्रकृति के प्रति कृतज्ञता तथा करुणा और सामाजिक दायित्व पर अपने विचार साझा किए।
डीन एकेडमिक अफेयर्स प्रो. एस.सी. मलिक ने अपने संबोधन में कहा कि सांस्कृतिक उत्सव परिसर जीवन को समृद्ध करते हैं। इस दौरान डीन स्टूडेंट्स वेलफेयर प्रो. सपना गर्ग, डीन सीडीसी प्रो. विनीता हुड्डा सहित अन्य गणमान्य अतिथि मौजूद रहे।
Girish Saini 

