महाराजा अग्रसेन जयंती 22 सितम्बर को धूमधाम से मनाई जाएगी

रोहतक, गिरीश सैनी। आगामी 22 सितम्बर को महाराजा अग्रसेन जयंती मनाने की तैयारियों को लेकर महाराजा अग्रसेन विकास ट्रस्ट एवं महाराजा अग्रसेन सेवा सदन ट्रस्ट द्वारा एक बैठक का आयोजन किया गया जिसमें समाज के गणमान्य व्यक्तियों ने भाग लिया। बैठक की अध्यक्षता ट्रस्ट के चेयरमैन राजेश जैन ने की।
बैठक में सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया कि 22 सितम्बर को महाराजा अग्रसेन जयंती धूमधाम के साथ मनाई जाएगी। 21 सितम्बर को रक्तदान एवं स्वास्थ्य जांच शिविर, भण्डारा और हवन यज्ञ व भजन संध्या का आयोजन किया जायेगा। 22 सितंबर को एक ईंट एक रुपया चौक पर ध्वजारोहण, सायं काल महाराजा अग्रसेन मंदिर मंडी गेट पर महाआरती के बाद वैश्य कन्या स्कूल से शोभा यात्रा रवाना होगा। इस दौरान आकर्षक झांकियां प्रस्तुत की जाएंगी।