महाराजा अग्रसेन जयंती 21–22 सितंबर को धूमधाम से मनाई जाएगी

सामाजिक, धार्मिक एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम होंगे आयोजित।

महाराजा अग्रसेन जयंती 21–22 सितंबर को धूमधाम से मनाई जाएगी

रोहतक, गिरीश सैनी। महाराजा अग्रसेन सेवा सदन ट्रस्ट व महाराजा अग्रसेन विकास ट्रस्ट की एक बैठक ट्रस्ट के संरक्षक व चेयरमैन राजेश जैन की अध्यक्षता में आयोजित की गई। राजेश जैन ने बताया कि 21 व 22 सितंबर को महाराजा अग्रसेन जयंती समारोह धूमधाम से मनाया जाएगा और इस दौरान विभिन्न सामाजिक, धार्मिक एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे।

 

राजेश जैन ने बताया कि 21 सितंबर को प्रातः रक्तदान एवं स्वास्थ्य जांच शिविर और भंडारे का आयोजन किया जाएगा, जिसमें बतौर मुख्य अतिथि, पं. बीडीएस स्वास्थ्य विज्ञान विवि के कुलपति डॉ. एच.के. अग्रवाल, निदेशक डॉ. सुरेश सिंघल शिरकत करेंगे। सायंकाल आयोजित हवन-यज्ञ के मुख्यातिथि उद्योगपति ब्रज भूषण बंसल और मेयर रामावतार वाल्मीकि होंगे।

 

22 सितंबर को प्रातः एक ईंट एक रुपया चौक पर ध्वजारोहण में मुख्य अतिथि के रूप में महामंडलेश्वर बाबा कपिल पुरी व जनसेवा संस्थान से डॉ. परमानंद महाराज रहेंगे। सांस्कृतिक कार्यक्रम व सम्मान समारोह के मुख्य अतिथि पूर्व मंत्री मनीष ग्रोवर होंगे। अध्यक्षता पूर्व मेयर मनमोहन गोयल, भाजपा प्रदेश कोषाध्यक्ष अजय बंसल करेंगे। सायं काल महाराजा अग्रसेन मंदिर में आयोजित महाआरती के मुख्य अतिथि उपायुक्त सचिन गुप्ता होंगे। उसके बाद पूरे शहर में स्वच्छता का संदेश देते हुए शोभायात्रा निकाली जाएगी। शोभायात्रा में ढोल नगाड़े व आतिशबाजी के अलावा सुंदर झांकियां शामिल होंगी।