देश-विदेश से मंगवाकर खूबसूरत फूलों से सजेगा भगवान श्री तिरुपति बालाजी का भव्य रथ

शरमन जैन स्वीट्स दुगरी में हुई श्री सनातन धर्म सेवा संघ की अहम बैठक

देश-विदेश से मंगवाकर खूबसूरत फूलों से सजेगा भगवान श्री तिरुपति बालाजी का भव्य रथ

लुधियाना, 20 नवंबर, 2022: श्री सनातन धर्म सेवा संघ की ओर से भगवान श्री तिरुपति बालाजी की 18 दिसंबर को निकाली जा रही भव्य रथ यात्रा की तैयारियों को लेकर लोगों में भारी उत्साह है। यात्रा में शामिल होकर भगवान श्री तिरुपति बालाजी का आशीर्वाद लेने के इच्छुक भक्तों का काफिला लगातार बढ़ता जा रहा है। इसी श्रंखला में, दुगरी स्थित शरमन जैन स्वीट्स में रथ यात्रा की तैयारियों को लेकर एक बैठक का आयोजन हुआ।
संजीव सचदेवा (शेरू), विजय दानव, ध्रुव अग्रवाल, कुलभूषण जैन, बृज खन्ना, विनय गोयल, हरकेश मित्तल, विपन जैन शर्मा (शरमन स्वीट्स), मनिंदर गोपाल (गोपाल स्वीट्स) ने बताया कि 18 दिसंबर को लुधियाना में निकाली जा रही भगवान श्री तिरुपति बालाजी की भव्य  रथ यात्रा को लेकर भक्तों में बहुत उत्साह है। श्री लक्ष्मी नारायण मंदिर से शुरू होकर यह रथयात्रा बीआरएस नगर से होते हुए ई ब्लॉक मार्केट, गुरुद्वारा श्री सिंह सभा ई ब्लॉक, ओरियंट सिनेमा, श्री दुर्गा माता मंदिर जी, एच, आई ब्लॉक, सीनियर सिटीजन होम, लोधी क्लब, गुरुद्वारा श्री सिंह सभा जे ब्लॉक, श्री लक्ष्मी नारायण मंदिर जे-ब्लॉक, श्री वैष्णो माता मंदिर हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी, गुरुद्वारा श्री गुरु तेग बहादुर साहिब हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी से होकर ग्रैंड वॉक के आगे से निकलती हुई अग्र नगर बी ब्लॉक में बड़ी धूमधाम से संपन्न होगी।
उन्होंने बताया कि रथ यात्रा के जरिए दक्षिण भारत के भगवान श्री वेंकटेश्वर स्वामी पहली बार उत्तर भारत में अपने भक्तों को दर्शन देंगे। भगवान श्री तिरुपति बालाजी के भव्य रथ को देश और विदेश से मंगाए खूबसूरत फूलों से सजाया जाएगा। इसी तरह, पूरे यात्रा मार्ग को रंग बिरंगी लाइटों, देश-विदेश से मंगाए फूलों, मनमोहक झांकियों, अलग-अलग तरह के स्टेजों से दुल्हन की तरह सजाया जाएगा, जहां बड़ी संख्या में भक्त अपनी पलकें बिछाकर भगवान श्री तिरुपति बालाजी का स्वागत करेंगे। उन्होंने बताया कि रथयात्रा से पूर्व भगवान श्री तिरुपति बालाजी की गर्भ ग्रह के भव्य दर्शन सबके लिए मंगलकारी होंगे।
बैठक में अन्य के अलावा, दानिश अग्रवाल, मनोज मोंटी, अश्विनी गुप्ता, पार्षद राशि अग्रवाल, संजीव सूद, प्रिंस वालिया, संजय जैन, जोगेश गुप्ता, राजेश अग्रवाल, मधुसूदन, सुभाष सलूजा, राकेश गुप्ता, राजीव शर्मा, सलिल ,लक्की शर्मा, शिवम शर्मा, दीपक जैन, विनय गोयल, नितिन गुप्ता भी मौजूद रहे।