दोआबा कॉलेज में लोहड़ी त्यौहार मनाया गया 

दोआबा कॉलेज कैम्पस स्थित डी.सी. कॉलेजिएट सीनीयर सैकण्डरी स्कूल द्वारा लोहड़ी का पर्व मनाया गया।

दोआबा कॉलेज में लोहड़ी त्यौहार मनाया गया 
दोआबा कॉलेज में प्रिं. डा. प्रदीप भंडारी व स्टॉफ लोहड़ी मनाते हुए।

जालन्धर, 14 जनवरी 2022: दोआबा कॉलेज कैम्पस स्थित डी.सी. कॉलेजिएट सीनीयर सैकण्डरी स्कूल द्वारा लोहड़ी का पर्व मनाया गया। प्रिं. डा. प्रदीप भंडारी, प्रो. अरविंद नंदा-स्कूल इंचार्ज, प्राध्यापकों व नॉन टीचिंग स्टॉफ द्वारा गायत्री मंत्र का उच्चारण कर पवित्र अग्नि देवता से समस्त दोआबा परिवार एवं विद्यार्थियों के मंगल भविष्य की कामना की। प्रिं. डा. प्रदीप भंडारी ने इस अवसर पर सभी को कोविड-19 महामारी के चलते कोविड प्रोटोकॉलस की पालना करने के लिए प्रेरित किया। 
प्रिं. डा. प्रदीप भंडारी ने कहा कि भारत सरकार बेटी पढ़ाओ व बेटी बचायो अभियान देश में चला रही है तथा इसी मिशन को आगे बढ़ाने के लिए हमे बेटीयों की लोहड़ी भी मनाने की ज़रूरत है ताकि हम अपनी बेटियों को समाज में सम्मान दिला सकें और उन्हें अपने कैरीयर में ऊँचाईयों को छूने के लिए प्रेरित कर सकें।