पांच लाभार्थियों को दिए 4.25 लाख रुपए की राशि के ऋण के चेकः एडीसी नरेंद्र कुमार

रोहतक, गिरीश सैनी। अतिरिक्त उपायुक्त नरेंद्र कुमार ने हरियाणा अनुसूचित जाति वित्त एवं विकास निगम के तहत स्वरोजगार शुरू करने के लिए पांच लाभार्थियों को 4 लाख 25 हजार रुपए के चेक वितरित किए। वर्तमान वित्त वर्ष के दौरान अब तक निगम द्वारा 15 लाभार्थियों को 16 लाख 40 हजार रुपए का ऋण वित्तीय सहायता के रूप में प्रदान किया है।
एडीसी नरेंद्र कुमार ने अपने कार्यालय में चेक वितरण के दौरान कहा कि निगम द्वारा अनुसूचित जाति के लोगों को स्वरोजगार शुरू करने के लिए वित्तीय सहायता प्रदान की जाती है। उन्होंने वित्तीय सहायता प्राप्त करने वाले लाभार्थियों का आह्वान किया कि वे ऋण की धनराशि का उपयोग उसी कार्य में करें, जिसके लिए यह ऋण लिया गया है तथा ऋण का भुगतान समय पर करें। इस दौरान निगम के जिला प्रबंधक डॉ. बिजेंद्र श्योराण, क्षेत्रीय अधिकारी अमन शर्मा सहित अन्य कर्मचारी मौजूद रहे।