पत्रकारिता के चुनौतीपूर्ण प्रोफेशन में कामयाबी के लिए भाषायी कौशल जरूरीः वरिष्ठ पत्रकार पी.के. मोदी

मीडिया स्किल्स एंड कैपेसिटी बिल्डिंग कार्यशाला में साझा किए करियर मंत्र।

पत्रकारिता के चुनौतीपूर्ण प्रोफेशन में कामयाबी के लिए भाषायी कौशल जरूरीः वरिष्ठ पत्रकार पी.के. मोदी

रोहतक, गिरीश सैनी। पत्रकारिता एक चुनौतीपूर्ण प्रोफेशन है, जिसमें कामयाबी प्राप्त करने के लिए भाषाई कौशल विकसित करने की सख्त जरूरत है। साथ ही, समालोचनात्मक सोच बेहद जरूरी है। लिखने का अभ्यास तथा निरंतर अध्ययन पत्रकारिता एवं जनसंचार के विद्यार्थियों के लिए अत्यंत आवश्यक है। यह कॅरियर मंत्र प्रतिष्ठित पत्रकार एवं पूर्व संपादक परवीन के मोदी ने मंगलवार को एमडीयू के पत्रकारिता एवं जनसंचार विभाग में आयोजित मीडिया स्किल्स एण्ड कैपेसिटी बिल्डिंग कार्यशाला में बतौर मुख्य वक्ता विद्यार्थियों के साथ साझा किया।

 

प्रतिष्ठित मीडियाकर्मी परवीन के मोदी ने - भविष्य के पत्रकारों के लिए भविष्योन्मुखी रोडमैप विषय पर विशेष व्याख्यान दिया। अपने लंबे पत्रकारिता अनुभव से विभिन्न उदाहरण देते हुए उन्होंने कहा कि भाषायी कौशल में महारत हासिल करना बेहद जरूरी है। इसके लिए व्याकरण की समझ जरूरी है। विद्यार्थियों को अतिरिक्त अध्ययन का सुझाव देते हुए उन्होंने रिपोर्टिंग के लिए विषय की तह तक जाने की भी सलाह दी।

 

पत्रकारिता एवं जनसंचार विभागाध्यक्ष प्रो. रणदीप राणा ने कहा कि विद्यार्थियों के कौशल विकास और ज्ञान विस्तारण में इस तरह के कार्यक्रमों की अहम भूमिका है।

 

सहायक प्रोफेसर सुनित मुखर्जी ने कार्यशाला का संचालन किया तथा अतिथि वक्ता का परिचय दिया। उन्होंने विद्यार्थियों से करियर प्लानिंग पर विशेष ध्यान देने तथा इसके लिए योजनाबद्ध तरीके से तैयारी करने की बात कही। उन्होंने आभार प्रदर्शन भी किया।

 

प्रारंभ में सहायक प्रोफेसर डा. नवीन कुमार ने स्वागत भाषण दिया। इस कार्यशाला में एमडीयू के पत्रकारिता एवं जनसंचार विभाग तथा लालनाथ हिन्दू कालेज के पत्रकारिता एवं जनसंचार के विद्यार्थियों ने भाग लिया।