संविधान दिवस पर रोहतक बार में डॉ. अम्बेडकर के आदमक़द पोर्ट्रेट का अनावरण

संविधान दिवस पर रोहतक बार में डॉ. अम्बेडकर के आदमक़द पोर्ट्रेट का अनावरण

रोहतक, गिरीश सैनी। संविधान दिवस के अवसर पर डॉ. बी.आर. अम्बेडकर पुस्तकालय, जिला बार एसोसिएशन रोहतक में जिला एवं सत्र न्यायाधीश, नीरजा कुलवंत कलसन ने संविधान निर्माण समिति के अध्यक्ष डॉ. भीमराव अम्बेडकर के  आदमकद पोर्ट्रेट का अनावरण किया। इस दौरान बार काउंसिल पंजाब एवं हरियाणा के पूर्व चेयरमैन डॉ. विजेन्द्र सिंह अहलावत विशेष रूप से उपस्थित रहे। 

जिला एवं सत्र न्यायाधीश नीरजा कुलवंत कलसन ने संविधान दिवस की हार्दिक शुभकामनाएँ देते हुए कहा कि संविधान के मुख्य शिल्पकार डॉ. भीमराव अम्बेडकर का योगदान अतुलनीय है, जिन्होंने सामाजिक न्याय, समानता और स्वतंत्रता की नींव रखी। यह हमारे लिए गर्व की बात है कि डॉ. बी.आर. अम्बेडकर पुस्तकालय में उनकी आदमकद प्रतिमा स्थापित की गई है। 

डॉ.विजेंद्र अहलावत ने बताया कि डॉ. बी.आर. अम्बेडकर पुस्तकालय का उद्घाटन वर्ष 2010 में तत्कालीन मुख्य न्यायाधीश डॉ. के.जी. बालकृष्णन द्वारा किया गया था।

इस दौरान एडीजे रजनी यादव, एडीजे संदीप कुमार दुग्गल, एडीजे शेलेंद्र सिंह, एडीजे अनिल कौशिक, एडीजे कपिल राठी, एडीजे डॉ भूपेंद्र कुमार, एडीजे संगीता राय सचदेवा सहित अन्य माननीय न्यायिक अधिकारी, ज़िला बार के अध्यक्ष दीपक हुड्डा एवं बार एसोसिएशन के पदाधिकारियों व अधिवक्ताओं ने भी संविधान निर्माण समिति के अध्यक्ष डॉ. बी.आर. अम्बेडकर और भारतीय संविधान सभा के सदस्य रणबीर सिंह हुड्डा को श्रद्धांजलि दी।