महर्षि चरक जयंती पर व्याख्यान कार्यक्रम आयोजित

बरवाला, गिरीश सैनी। महर्षि चरक जयंती के अवसर पर स्थानीय नेशनल कॉलेज ऑफ आयुर्वेद एवं अस्पताल में "महर्षि चरक का इतिहास एवं महत्व" विषय पर एक व्याख्यान का आयोजन किया गया। बतौर मुख्य वक्ता, वैद्य अभिजीत सर्राफ ने शिरकत की। समारोह का शुभारंभ दीप प्रज्जवलन और चरक वंदना के साथ हुआ।
मुख्य वक्ता वैद्य अभिजीत सर्राफ ने उपस्थित जन को महर्षि चरक के जीवन, सिद्धांतों और योगदानों से अवगत कराया। उन्होंने कहा कि महर्षि चरक न केवल महान चिकित्सक थे, बल्कि उन्होंने आयुर्वेद को जीवनशैली और समाज सेवा से जोड़ते हुए उसे एक पूर्ण दर्शन के रूप में प्रस्तुत किया।
अंत में मुख्य वक्ता का आभार व्यक्त किया गया। इस दौरान संस्थान निदेशक कृष्ण दुहन, दुलीचंद शर्मा, प्राचार्य डॉ. त्रिभुवन पारीक, डॉ. ज्योति, डॉ. ऋषिकेश गाईतोंडे, डॉ. रामानंद सहित शिक्षक एवं विद्यार्थी मौजूद रहे।