गुरु तेग बहादुर जी के शहीदी दिवस के उपलक्ष्य में व्याख्यान आयोजित
रोहतक, गिरीश सैनी। गुरु तेग बहादुर जी के शहीदी दिवस के उपलक्ष्य में एमडीयू के भूगोल विभाग की स्टूडेंट वेलफेयर कमेटी द्वारा एक व्याख्यान का आयोजन किया गया। इस व्याख्यान का उद्देश्य विद्यार्थियों को गुरु तेग बहादुर साहिब जी के जीवन मूल्यों, साहस और उनके सर्वोच्च बलिदान के बारे में जागरूक करना था।
बतौर मुख्य वक्ता, गणित विभाग से प्रो. जे.एस. सिक्का ने गुरु तेग बहादुर जी के शहीदी दिवस के महत्व और धार्मिक स्वतंत्रता, मानवता और शांति के लिए उनके महान योगदान पर प्रकाश डाला। उन्होंने कहा कि गुरु तेग बहादुर जी के विचार आज के समय में भी अत्यंत महत्वपूर्ण हैं। नौवें सिख गुरू श्री गुरु तेग बहादुर साहिब जी ने अपना जीवन मानवता, सत्य और धार्मिक स्वतंत्रता की रक्षा के लिए समर्पित किया। उन्होंने औरंगजेब के अन्याय और अत्याचार के विरुद्ध आवाज उठाते हुए कश्मीरी पंडितों व हिंदुओं को जबरन धर्म परिवर्तन से बचाने के लिए अपने जीवन का बलिदान दिया।
इस व्याख्यान कार्यक्रम में विभागाध्यक्ष प्रो. प्रमोद कुमार, प्रो. रेनू आर्य सहित एम.ए. प्रथम व तृतीय सेमेस्टर, पी.जी. डिप्लोमा इन रिमोट सेंसिंग एंड जीआईएस के विद्यार्थी व शोधार्थी मौजूद रहे। उपस्थित जन को गुरु तेग बहादुर जी के जीवन और बलिदान पर आधारित एक विडियो क्लिप भी दिखाई गई।
Girish Saini 


