लैंगिक संवेदीकरण पर व्याख्यान आयोजित
रोहतक, गिरीश सैनी। महर्षि दयानंद विश्वविद्यालय (मदवि) के इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट स्टडीज एंड रिसर्च (इमसार) में बुधवार को लैंगिक संवेदीकरण विषय पर व्याख्यान आयोजित किया गया।
पीजीआईएमएस रोहतक की प्रो रीतू हुड्डा ने बतौर मुख्य वक्ता लैंगिक संवेदीकरण विषय पर व्याख्यान देते हुए छात्राओं के समक्ष आने वाली चुनौतियों व समस्याओं तथा उनके प्रबंधन बारे बताया। इमसॉर निदेशक प्रो सत्यवान बरोदा ने स्वागत भाषण दिया और कार्यशाला की पृष्ठभूमि रखी। डॉ गरिमा एवं डॉ शैरी ने आयोजन सचिव का दायित्व निवर्हन किया। इस मौके पर विभाग के प्राध्यापक तथा विद्यार्थी मौजूद रहे।
Girish Saini 

