करियर  अपॉर्चुनिटी पर हिन्दू कॉलेज में व्याख्यान आयोजित

करियर  अपॉर्चुनिटी पर हिन्दू कॉलेज में व्याख्यान आयोजित

रोहतक, गिरीश सैनी। लाल नाथ हिन्दू कॉलेज में वाणिज्य विभाग तथा करियर गाइडेंस और प्लेसमेंट सेल के तत्वावधान में प्राचार्य डॉ अनिल कुमार तनेजा की अध्यक्षता में करियर अपॉर्चुनिटी विद टैली प्राइम विषय पर व्याख्यान आयोजित किया गया।

बतौर मुख्य वक्ता मुकेश जुनेजा ने विद्यार्थियों को करियर कौशल के बारे में बताते हुए कहा कि किस तरह टैली सॉफ्टवेयर का प्रयोग कर हम अपनी कार्यशैली को आसान बना सकते हैं। न्होंने बताया कि टैली सॉफ्टवेयर सभी प्रकार के एकाउंटिंग रिकॉर्ड जैसे लेजर, वाउचर, डिलीवरी नोट्स, रसीद नोट, खरीद, बिक्री, क्रेडिट नोट्स, डेबिट नोट्स आदि का ट्रैक रखता है। उन्होंने बताया कि भारत में इस समय 45 लाख टैली के उपयोगकर्ता है। कार्यक्रम के अंत में वाणिज्य विभाग के सह प्राध्यापक डॉ राजेश ने धन्यवाद ज्ञापन किया। इस मौके पर डॉ शालू जुनेजा, डॉ नीतू अनेजा, डॉ सीमा गोसाईं, नूपुर मक्कड़, प्रीति धींगड़ा, डॉ निधि और तन्वी मौजूद रहे।