सीएमबीटी में पीसीआर गतिशीलता पर व्याख्यान आयोजित
रोहतक, गिरीश सैनी। एमडीयू के सेंटर फॉर मेडिकल बायोटेक्नोलॉजी (सीएमबीटी) द्वारा गोल्डन जुबली इंडस्ट्री-एकेडेमिया पार्टनरशिप इनिशिएटिव के तत्वावधान में "पीसीआर समस्या निवारण: सामान्य समस्याएं और समाधान" विषयक कार्यशाला का आयोजन किया गया।
सीएमबीटी के निदेशक डॉ हरि मोहन ने स्वागत भाषण देते हुए नवाचार-उन्मुख वैज्ञानिक प्रशिक्षण को बढ़ावा देने के लिए अनुभवात्मक शिक्षा और योग्यता-आधारित शिक्षा पर जोर देने की बात कही। सीएमबीटी के प्राध्यापक डॉ अमिता एस डांग, डॉ अनिल कुमार और डॉ रश्मि भारद्वाज भी कार्यशाला के समन्वयन में अहम भूमिका निभाई।
डीएसएस टकारा बायो इंडिया प्रा. लि. के तकनीकी विशेषज्ञ डॉ. सौरभ सक्सेना ने बतौर विशेषज्ञ पीसीआर गतिशीलता पर व्याख्यान दिया, जिसमें हॉट स्टार्ट पीसीआर, प्रवर्धन निष्ठा, प्रतिक्रिया गतिज और वास्तविक समय परिमाणीकरण विश्लेषण के लिए अनुकूलन रणनीतियां शामिल थीं। सत्र में थर्मोसाइक्लिंग चर, प्राइमर-डिमर गठन, गैर-विशिष्ट प्रवर्धन और पोलीमरेज़ चयन का गहन कवरेज भी शामिल था। जीएमपी-अनुपालन उद्योग मानकों के साथ संरेखित पीसीआर इंस्ट्रूमेंटेशन वर्कफ़्लो का लाइव प्रदर्शन भी किया गया और प्रतिभागियों को प्रयोगशाला से उद्योग तक पीसीआर अनुप्रयोगों की निरंतरता से अवगत कराया गया। वक्ता ने अंत में विद्यार्थियों के प्रश्नों के उत्तर भी दिए।
Girish Saini 

