एमकेजेके में एनएसएस इकाई द्वारा स्वच्छता पर व्याख्यान आयोजित

एमकेजेके में एनएसएस इकाई द्वारा स्वच्छता पर व्याख्यान आयोजित

रोहतक, गिरीश सैनी। महारानी किशोरी जाट कन्या महाविद्यालय में एनएसएस इकाई द्वारा स्वच्छता पर एक व्याख्यान का आयोजन किया गया। बतौर मुख्य वक्ता नगर निगम रोहतक से अरविन ने स्वयंसेविकाओं को ट्रिपल आर के बारे में बताया। इसके अंतर्गत उन्होंने वेस्ट मेटेरियल को रीसायकल , रीयूज और रिड्यूस करना बताया। उन्होंने प्लास्टिक बैग की बजाए पुराने कपड़ों से बने थैलों का उपयोग करने और पर्यावरण को हरा-भरा बनाए रखने के लिए पेड़-पौधे लगाने और उनकी सुरक्षा के लिए जागरूक किया। उन्होंने सिंगल यूज प्लास्टिक का इस्तेमाल कम से कम करने की बात भी कही।

प्राचार्य डॉ. रश्मि लोहचब ने स्वयंसेविकाओ को अपना पर्यावरण हरा-भरा रखने और अपने आस-पास सफाई रखने के लिए जागरूक किया। इस व्याख्यान कार्यक्रम का आयोजन एनएसएस कार्यक्रम अधिकारी सोफिया जाखड़ की देखरेख में हुआ।