विधि विभाग के विद्यार्थियों ने सीखे संवाद तथा वार्ता कौशल के माध्यम से विवाद समाधान के व्यावहारिक उपाय

विधि विभाग के विद्यार्थियों ने सीखे संवाद तथा वार्ता कौशल के माध्यम से विवाद समाधान के व्यावहारिक उपाय

रोहतक, गिरीश सैनी। एमडीयू के विधि विभाग में करियर काउंसलिंग एंड प्लेसमेंट सेल (सीसीपीसी) के तत्वावधान में नेगोसिएशन्स टू रिसॉल्व  कनफ्लिक्ट ऑफ़ इंटरेस्ट विषय पर एकदिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गया। रिसोर्स पर्सन मनीषा शर्मा ने प्रतिभागियों को संवाद तथा वार्ता कौशल के माध्यम से विवाद समाधान के व्यावहारिक उपाय बताए।

मनीषा शर्मा ने कहा कि किसी भी प्रभावी बातचीत की शुरुआत सामने वाले के दृष्टिकोण को समझने से होती है। उन्होंने समझाया कि अधिकांश समस्याएं अपने आप में बड़ी नहीं होती, बल्कि अधिक सोचने के कारण वे जटिल प्रतीत होने लगती है। उन्होंने कहा कि संवाद कौशल, धैर्य, आत्मविश्वास और मनोवैज्ञानिक समझ विवाद समाधान में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं। प्रारंभ में डॉ. अनुसूया यादव ने स्वागत संबोधन किया। कार्यशाला का संचालन छात्रा रिया ने किया।