लेखक कृष्ण लाल और डा. श्याम लाल कौशल की पुस्तकों का लोकार्पण

पुस्तकें समाज को एक नई दृष्टि प्रदान करती हैः प्रो. हरीश कुमार

लेखक कृष्ण लाल और डा. श्याम लाल कौशल की पुस्तकों का लोकार्पण

रोहतक, गिरीश सैनी। एमडीयू के विवेकानंद पुस्तकालय में आयोजित पुस्तक विमोचन समारोह में दो पुस्तकों का लोकार्पण किया गया। बतौर मुख्य अतिथि, डीन एकेडमिक अफेयर्स प्रो. हरीश कुमार ने शिरकत की। कार्यक्रम अध्यक्ष विवेकानंद पुस्तकालय के अध्यक्ष डॉ. सतीश मलिक ने स्वागत भाषण में अतिथियों और लेखकों का हार्दिक अभिनंदन किया।

मुख्य अतिथि प्रो. हरीश कुमार ने लेखक कृष्ण लाल की पुस्तक "मी एंड माय अनसेड फीलिंग्स" तथा डा. श्याम लाल कौशल द्वारा रचित पुस्तक "मेरे हीरो मेरे मां-बाप" का औपचारिक विमोचन किया। उन्होंने दोनों पुस्तकों की विषय-वस्तु की सराहना करते हुए कहा कि ये कृतियां पाठकों को भावनात्मक रूप से जोड़ने का कार्य करती हैं। उन्होंने कहा कि पुस्तकें समाज को एक नई दृष्टि प्रदान करती हैं।

इस दौरान दोनों लेखकों ने भी अपनी पुस्तकों की विषयवस्तु साझा करते हुए बताया कि उनकी लेखनी का उद्देश्य व्यक्तिगत अनुभवों और समाज से जुड़े मुद्दों को अभिव्यक्त करना है। डिप्टी लाइब्रेरियन डा. सीमा ने कार्यक्रम का संचालन किया। पुस्तकालयाध्यक्ष डॉ. सतीश मलिक ने धन्यवाद ज्ञापन किया। इस दौरान सेवानिवृत प्रोफेसर डॉ. केपीएस महलवार, साहित्यकार डा. रमाकांता, डा. जर्नादन शर्मा, मधुकांत, वरिष्ठ पत्रकार हरिओम चंदेल सहित शोधार्थी, विद्यार्थी और शहर के साहित्य प्रेमी मौजूद रहे। /19/07