भैणी भैरों में डोर-टू-डोर संपर्क किया कुंडू ने
महम, गिरीश सैनी। हजपा प्रमुख एवं महम के विधायक बलराज कुंडू ने कहा कि भाजपा सरकार ने प्रदेश के लाखों बेरोजगार युवाओं के साथ धोखा किया है। प्रदेश बेरोजगारी व अपराध में नंबर एक बना हुआ है। व्यापारी वर्ग खुद को असहज महसूस कर रहा है। उन्होंने कहा कि प्रदेश की जनता सत्ता में बदलाव चाहती है और हजपा महम क्षेत्र वासियों को एक सार्थक विकल्प प्रदान कर रही है।
कुंडू ने सोमवार को गांव भैणी भैरों में डोर-टू-डोर संपर्क करते हुए कहा कि प्रदेश के किसान, मजदूर व बेरोजगार युवा भाजपा सरकार की ज्यादतियों को नहीं भूले हैं। सरकार ने हक मांगने के लिए सड़क पर आए किसान, मजदूर, बेरोजगार युवाओं व कर्मियों की मांग मानने की बजाय उन पर लाठियां भांजने का काम किया।
Girish Saini 

