महाराजा अग्रसेन जयंती तक तैयार हो जाएगा कुलदेवी लक्ष्मी मंदिरः राजेश जैन

महाराजा अग्रसेन जयंती तक तैयार हो जाएगा कुलदेवी लक्ष्मी मंदिरः राजेश जैन

रोहतक, गिरीश सैनी। स्थानीय एक ईंट एक रुपया चौक के समीप अग्रसेन नगर में निर्माणाधीन महाराजा अग्रसेन भवन पर कुलदेवी लक्ष्मी मंदिर का निर्माण शुरू हो गया है। रविवार को महाराजा अग्रसेन ट्रस्ट के चेयरमैन व समाजसेवी राजेश जैन ने अग्रोहा धाम की पवित्र मिट्टी व जल लाकर मंदिर की नींव में अर्पित किया।

राजेश जैन ने कहा कि इस निर्माणाधीन भवन से समाज के सभी लोगों को फायदा होगा। उन्होंने कहा कि निर्माणाधीन कुलदेवी लक्ष्मी मंदिर महाराजा अग्रसेन जयंती तक तैयार हो जाएगा। इस दौरान राजीव जैन,  नरेश गोयल, सतीश गोयल, सुशील गुप्ता, आर्किटेक्ट वीके जैन, राजेश सिंहपुरिया आदि मौजूद रहे।