रंगोली में कोमल, पोस्टर मेकिंग में सारिका, पंजाबी डांस में प्रियंका रही अव्वल

रंगोली में कोमल, पोस्टर मेकिंग में सारिका, पंजाबी डांस में प्रियंका रही अव्वल

रोहतक, गिरीश सैनी। महारानी किशोरी जाट कन्या महाविद्यालय में आयोजित प्रतिभा खोज प्रतियोगिता कार्यक्रम में छात्राओं ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। प्राचार्या डॉ. रश्मि लोहचब ने प्रतिभागियों का उत्साहवर्धन किया।

रंगोली में कोमल, पोस्टर मेकिंग में सारिका, ऑन द स्पॉट पेंटिंग में तनु, कार्टूनिंग में पलक ने प्रथम स्थान पाया। जनरल डांस में जन्नत, पंजाबी डांस में प्रियंका, हरियाणवी डांस में निधि प्रथम रही। प्राचार्या डॉ रश्मि लोहचब तथा अन्य शिक्षकों ने सभी विजेताओं को सम्मानित किया।