गुरुद्वारा सोमा शाह में कीर्तन समागम 15 जून को

रोहतक, गिरीश सैनी। मीरी पीरी दे मालिक, छठी पातशाही गुरु श्री हरगोबिंद साहिब के प्रकाश पर्व को समर्पित विशेष कीर्तन समागम का आयोजन स्थानीय डीएलएफ कॉलोनी स्थित गुरुद्वारा बाबा सोमा शाह में रविवार, 15 जून को किया जाएगा। यह कीर्तन समागम शाम 5:00 बजे से रात्रि 08:00 बजे तक आयोजित किया जाएगा।
हेड ग्रंथी भाई गुरजीत सिंह ने बताया कि रविवार, 15 जून को कीर्तन समागम में हजूरी रागी बीबा मनजोत कौर शब्द गायन कर संगत को निहाल करेगी। बीबीयों के जत्थे द्वारा सुखमनी साहिब का पाठ किया जाएगा और नन्हे बच्चों द्वारा भी कीर्तन पेश किया जाएगा। कीर्तन समागम उपरांत श्रद्धालुओं के लिए गुरु का लंगर अटूट बरताया जाएगा।