पत्रकारिता के विद्यार्थियों ने किया सुपवा का शैक्षणिक भ्रमण

रोहतक, गिरीश सैनी। स्थानीय लाल नाथ हिंदू कॉलेज के जनसंचार एवं पत्रकारिता विभाग के विद्यार्थियों ने डीएलसी सुपवा के परफॉर्मिंग एंड विजुअल आर्ट्स विभाग का शैक्षणिक भ्रमण कर मीडिया और फिल्म निर्माण की तकनीकी जानकारी प्राप्त की।
बीए-जेएमसी के 15 विद्यार्थियों के दल का नेतृत्व विभागाध्यक्ष डॉ. सुमित कुमार एवं असिस्टेंट प्रोफेसर डॉ. संदीप ने किया। विभाग के फैकल्टी आशीष नेहरा ने विद्यार्थियों को फिल्म प्रोडक्शन की विस्तृत जानकारी दी। उन्होंने एडिटिंग लैब में छात्रों को वीडियो एडिटिंग की प्रक्रिया, उपकरणों के उपयोग, और संपादन के तकनीकी पहलुओं से अवगत कराया।
प्रोडक्शन सहायक नीरज ने साउंड एडिटिंग की प्रक्रिया पर विशेष व्याख्यान देते हुए एक फिल्म में ध्वनि को रिकॉर्ड, संपादित और मिश्रित करने की प्रक्रिया की जानकारी दी।
कॉलेज प्राचार्य डॉ. अनिल कुमार तनेजा ने कहा कि इस प्रकार के आयोजन छात्रों के अकादमिक और व्यावसायिक विकास में सहायक सिद्ध होंगे।