इंटर कॉलेज महिला बैडमिंटन में जाट कॉलेज ने जीवीएम को पछाड़ा

इंटर कॉलेज महिला बैडमिंटन में जाट कॉलेज ने जीवीएम को पछाड़ा

रोहतक, गिरीश सैनी। एमडीयू के डा. मंगल सेन मल्टीपर्पज जिम्नेजियम हॉल में आयोजित इंटर कालेज महिला बैडमिंटन प्रतियोगिता का शुभारंभ खेल निदेशिका डा. शंकुतला बेनीवाल ने किया। उन्होंने सभी प्रतिभागी खिलाडिय़ों को उत्कृष्ट प्रदर्शन करने के लिए प्रेरित किया और शुभकामनाएं दी। बैडमिंटन कोच विजय कुमार ने बताया कि पहले मैच में जाट कॉलेज रोहतक ने जीवीएम कॉलेज सोनीपत को 2-0 से तथा टीकाराम पीजी कालेज सोनीपत ने यूटीडी रोहतक को 2-0 से हराया।