दोआबा कॉलेज में जशन-2022 समागम आयोजित

दोआबा कॉलेज में पंजाबी सभ्याचार को सर्मपित जशन-2022 कल्चरल प्रोग्राम का आयोजन किया गया जिसमें कॉलेज के विद्यार्थियों ने भांगड़ा, गिद्दा, पंजाबी लोकगीत व लुड्डी के मनोरम प्रस्तुती दी।

दोआबा कॉलेज में जशन-2022 समागम आयोजित
दोआबा कॉलेज में मुख्य मेहमान पंजाबी सिंगर परमेश वर्मा को सम्मानित करते हुए प्रिं. डा. प्रदीप भंडारी व प्राध्यापकगण साथ में परमीश वर्मा कॉलेज के विद्यार्थियों के साथ गीत गाते हुए। 

जालन्धर, 19 अप्रैल, 2022: दोआबा कॉलेज में पंजाबी सभ्याचार को सर्मपित जशन-2022 कल्चरल प्रोग्राम का आयोजन किया गया जिसमें कॉलेज के विद्यार्थियों ने भांगड़ा, गिद्दा, पंजाबी लोकगीत व लुड्डी के मनोरम प्रस्तुती दी। इस समागम में मशहूर पॉलीवुड पंजाबी एकटर, डारयैरक्टर एवं सिंगर- परमीश वर्मा अपनी टीम के साथ बतौर मुख्य मेहमान उपस्थित हुए जिनका हार्दिक अभिनंदन प्रिं. डा. प्रदीप भंडारी, डा. ओमिंदर जोहल, प्रो. संदीप चाहल, कपिल देव शर्मा, प्रो. सुखविंदर सिंह, डा. सिमरन सिद्धू, प्राध्यापकों एवं विद्यार्थियों ने किया। 

प्रि. डा. प्रदीप भंडारी ने मेहमानों का स्वागत करते हुए कहा कि विद्यार्थियों को परमीश वर्मा की तरहं आत्म-नियंत्रण एवं आत्मविश्वास से जीवन में कड़ी मेहनत कर अपने जीवन में मुकाम हासिल करना चाहिए। 

परमीश वर्मा ने अपनी आने वाली पंजाबी फिल्म मैं ते बापू की प्रोमोशन करते हुए कहा कि यह खूबसूरत फिल्म पिता पुत्र के खूबसूरत रिश्ते पर अधारित है जो सब के दिलों पर छुएगी। परमीश वर्मा ने अपने मशहूर गानों पर लाईव प्रोफोरमेंस देते हुए गीत-  टोर नाल छड़ा, गाल्ल नी कढऩी, सब फड़े जानगे आदि गाकर दर्शकों को थिरकने पर मजबूर कर दिया। प्रसिद्ध पंजाबी गायक लाडी चाहल ने भी अपने गीत पेश किए। कॉलेज के पूर्व विद्यार्थी एवं पंजाबी गायक नेक हँस ने पंजाबी लोक गीत पेश किए। 

प्रिं. डा. प्रदीप भंडारी, डा. ओमिंदर जोहल, प्रो. संदीप चाहल व प्रो. सुखविंदर सिंह ने परमीश वर्मा व उनकी टीम को सम्मान चिन्ह देकर सम्मानित किया। मंच संचालन प्रो. प्रिया चोपड़ा ने बखूबी किया।