आईडब्ल्यूसी ने पीजीआई में झूलों सहित बगीचा तैयार किया

आईडब्ल्यूसी ने पीजीआई में झूलों सहित बगीचा तैयार किया

रोहतक, गिरीश सैनी। इनर व्हील क्लब रोहतक ब्लूमिंगडेल द्वारा पीजीआईएमएस, रोहतक के एनआईसीयू एवं पीआईसीयू क्षेत्र के बच्चों के लिए एक सुंदर बगीचा व झूले तैयार किए गए हैं।

क्लब की अध्यक्ष सिल्की बंसल ने बताया कि पं. बीडीएस स्वास्थ्य विज्ञान विवि के कुलपति प्रो. एच.के. अग्रवाल ने इस बगीचे का उद्घाटन किया। इस दौरान पीजीआई के निदेशक डॉ. एस.के सिंघल और मेडिकल सुपरीटेंडेंट डॉ. कुंदन मित्तल भी उपस्थित रहे। क्लब द्वारा 60 पौधे भी लगाए गए। इस दौरान शिल्पी जैन, शुची जैन, पूजा बंसल, कृतिका डावरा, करीना अग्घी मौजूद रहे।