समाज के वंचित वर्ग के उत्थान के लिए कार्य करना शैक्षणिक संस्थान का नैतिक दायित्वः कुलपति प्रो. एच.एल. वर्मा
बीएमयू ने गांव मोखरा में लगाया निःशुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर।

रोहतक, गिरीश सैनी। समाज सेवा की भावना को केंद्र में रखते हुए स्थानीय बाबा मस्तनाथ विवि एवं जिला रेड क्रॉस सोसाइटी के संयुक्त तत्वावधान में गांव मोखरा (खेड़ी) में एक दिवसीय निःशुल्क स्वास्थ्य जांच एवं सहायता शिविर का आयोजन किया गया। जिसमें विवि के यूथ रेडक्रॉस वॉलंटियर्स व नर्सिंग स्टाफ ने भाग लिया।
कुलपति प्रो. एच.एल. वर्मा ने कहा कि किसी भी शैक्षणिक संस्थान का कार्यक्षेत्र केवल शिक्षण-प्रशिक्षण तक सीमित नहीं होता, बल्कि उसका नैतिक दायित्व समाज के वंचित एवं उपेक्षित वर्ग के उत्थान के लिए कार्य करना भी है। उन्होंने कहा कि ऐसे सेवा कार्यों से छात्रों में मानवीय मूल्यों की समझ विकसित होती है और वे एक जिम्मेदार नागरिक बनते हैं।
जिला रेडक्रॉस सचिव श्याम सुंदर शर्मा ने कहा कि रेड क्रॉस का मूल उद्देश्य जरूरतमंदों तक सहायता पहुंचाना है। उन्होंने कहा कि 15 मई को होने वाले विशेष शिविर में चिन्हित लाभार्थियों को आवश्यक उपकरण निशुल्क प्रदान किए जाएंगे।
इस शिविर में चिकित्सकीय परीक्षण के साथ-साथ जरूरतमंद लाभार्थियों की पहचान कर उन्हें आवश्यक सहायक उपकरण जैसे व्हीलचेयर, वॉकर, छड़ी, बैस कमोड स्टूल, कमर व घुटनों की बेल्ट, कान की मशीन आदि उपलब्ध कराने के लिए सूचीबद्ध किया गया। इस शिविर के आयोजन में वाईआरसी समन्वयक डॉ. संजय कुमार, वाईआरसी काउंसलर बृजेश शिवहरे, शिवानी राणा एवं वॉलंटियर्स सहित गांव के सरपंच चांद सिंह खटकड़ ने उल्लेखनीय योगदान दिया।