इनर व्हील क्लब ब्लूमिंग डेल ने मनाया राष्ट्रीय चिकित्सक दिवस

नगर के 80 से अधिक चिकित्सकों को किया सम्मानित। 

इनर व्हील क्लब ब्लूमिंग डेल ने मनाया राष्ट्रीय चिकित्सक दिवस

रोहतक, गिरीश सैनी। राष्ट्रीय चिकित्सक दिवस के अवसर पर इनर व्हील क्लब ब्लूमिंग डेल द्वारा नगर के चिकित्सकों को सम्मानित किया गया। क्लब की अध्यक्ष प्रीति बंसल ने बताया कि भारत में राष्ट्रीय चिकित्सक दिवस 1991 में भारत सरकार द्वारा आधिकारिक तौर पर 1 जुलाई को घोषित किया गया। यह दिवस जाने माने चिकित्सक और पश्चिम बंगाल के दूसरे मुख्यमंत्री डॉ. बिधान चंद्र रॉय के योगदान की स्मृति में मनाया जाता है। उन्होंने बताया कि वर्तमान कार्यकाल में क्लब की थीम शाइन द लाइट पर आधारित विभिन्न सामाजिक कार्य किए जाएंगे। 

क्लब की सदस्यों ने सिविल अस्पताल में सीएमओ डॉ अनिल बिरला, डॉ दिनेश शर्मा, डॉ पुष्पेंद्र, डॉ जसबीर परमार, डॉ हरमिंदर सिंह सहित अन्य चिकित्सकों को सम्मान पत्र भेंट कर कर सम्मानित किया। इसके साथ ही डॉ कपिला गुप्ता, डॉ अंजू आहूजा, डॉ रीता गुलाटी, डॉ सतीश गुलाटी, डॉ अनिल सांघी, डॉ मनोज गोयल, डॉ आशीष गोयल, डॉ प्रवीण गर्ग, डॉ अरुण नरूला, डॉ अनीता नरूला, डॉ ललिता मरवाह, डॉ प्रमोद मरवाह, डॉ खोसला, डॉ एस बी सिवाच, डॉ समिधा कत्याल सहित रोहतक के अन्य प्रमुख चिकित्सकों को भी सम्मान पत्र देकर डॉक्टर्स डे की शुभकामनाएं दी गई।

सिवाच हॉस्पिटल, ऑक्सीजन हॉस्पिटल, सांघी नर्सिंग होम, नरूला पैथोलॉजी लैब सहित अन्य अस्पतालों में कार्यरत चिकित्सकों को भी क्लब सदस्यों ने अच्छा काम करने पर सम्मानित किया।

अपने संबोधन में क्लब की एडीटर ज्योति बंसल ने कहा कि कलयुग में चिकित्सकों को भगवान का दर्जा दिया गया है। कोरोना काल में जिस तरह से चिकित्सकों ने लोगों की जान बचाने के लिए खुद की जान खतरे में डाली थी, उसे कोई नहीं भूल सकता।

इस अवसर पर क्लब की अध्यक्ष प्रीति बंसल, ज्योति बंसल, सिल्की बंसल, सारूची बधवार, डॉ राशि जैन , मंशा, शिम्पी जैन, पूजा बंसल, दिव्या मलिक, स्वाती जुनेजा, मोनिका, प्रियंका मोंगिया सहित अन्य सदस्य मौजूद रहे।