इनर व्हील क्लब ब्लूमिंग डेल ने शिक्षकों को सम्मानित किया
रोहतक, गिरीश सैनी। इनर व्हील क्लब ब्लूमिंग डेल द्वारा शिक्षक दिवस के अवसर पर शिक्षक सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। क्लब की अध्यक्ष प्रीति बंसल ने बताया कि इस अवसर पर बीपी जैन स्किल डेवलपमेंट सेंटर के 13 शिक्षकों को क्लब की तरफ से उनकी उत्कृष्ट सेवाओं को लिए सम्मानित किया गया। इस दौरान उपस्थित जन को प्लास्टिक इस्तेमाल के प्रति जागरूक किया गया तथा सिंगल यूज प्लास्टिक का उपयोग न करने की शपथ दिलाई गई। इस मौके पर सचिव सिल्की बंसल, एडिटर ज्योति बंसल, मोनिका, सेंटर इंचार्ज आयुषी जैन सहित क्लब के अन्य सदस्य मौजूद रहे।
Girish Saini 


