दोआबा कालेज में दीक्षा आरम्भ-हवन यज्ञना से नया सैशन आरम्भ 

दोआबा कालेज में दीक्षा आरम्भ-हवन यज्ञना से नया सैशन आरम्भ 
दोआबा कालेज में हवन यज्ञना में आहुतियाँ डालते हुए श्री चन्द्र मोहन, प्रि. डॉ. प्रदीप भण्डारी, स्टाफ व विद्यार्थी । 

जालन्धर, 22 जुलाई, 2025: दोआबा कालेज की स्टूडैंट वैल्फेयर कमेटी द्वारा नये अकादमी सत्र की शुरूआत दीक्षा आरम्भ-2025 समारोह के साथ हुई । इसमें विद्यार्थियों के उज्जवल भविष्य के लिए हवन-यज्ञ का आयोजन किया गया । इस समागम में श्री चन्द्र मोहन-प्रधान आर्य शिक्षा मण्डल एवं कालेज प्रबन्धकीय समीति बतौर मुख्य मेहमान उपस्थित हुए जिनका हार्दिक अभिनन्दन प्रि. डॉ. प्रदीप भण्डारी, प्रो. सोनिया कालरा, प्रो. सुरजीत कौर-संयोजकों, शिक्षक एवं गैर शिक्षक स्टाफ व विद्यार्थियों द्वारा किया गया ।
     चन्द्र मोहन ने विद्यार्थियों को प्रेरित करते हुए कहा कि उनको अपने जीवन में लक्ष्य को निर्धारित कर उसे कड़ी मेहनत से प्राप्त करने का भरसक प्रयास करना चाहिए । उन्होंने विद्यार्थियों को पंजाब के नामवर क्रिकेट खिलाड़ी शुभमन गिल की मेहनत से प्रेरणा लेकर जीवन की ऊँचाईयों को छूने के लिए प्रेरित किया । उन्होंने कहा कि हमें आज के युग के अनुसार नई चीजें सीखनी चाहिए तथा बेहतरी के लिए आने वाले बदलावों के लिए तैयार रहना चाहिए । 
    प्रि. डॉ. प्रदीप भण्डारी ने दीक्षा आरम्भ के शाब्दिक अर्थ के महत्व के बारे में बोलते हुए कहा कि कॉलेज अपने 85वें अकादमिक सैशन में साकारात्मक रूप से प्रवेश कर रहा है । इसके तहत कॉलेज में दाखिला लेने वाले नए विद्यार्थियों को राष्ट्रीय शिक्षा नीति -2020 के तहत रोज़गार परख कोर्सिस में बहु-आयामी शिक्षा प्रदान की जा रही है । 
    इस मौके पर विद्यार्थियों ने भजन व गीत भी पेश किये । डॉ. सतपाल गुप्ता-मैंबर दोआबा कालेज प्रबन्धकीय समीति भी इस मौके पर विशेष रूप से उपस्थित रहे । प्रो. सुरजीत कौर ने सभी गणमान्नीय अतिथियों का धन्यवाद किया ।