गांव कंसाला में ग्रामीणों को दी सरकार की विभिन्न सामाजिक सुरक्षा योजनाओं की जानकारी

रोहतक, गिरीश सैनी। केंद्र सरकार द्वारा आगामी 30 सितंबर तक चलाए जा रहे वित्तीय समायोजन कार्यक्रम के अंतर्गत पंजाब नेशनल बैंक द्वारा ग्राम पंचायत कंसाला में एक विशेष शिविर का आयोजन किया, जिसमें सरकार द्वारा चलाई जा रही विभिन्न सामाजिक सुरक्षा योजनाओं की विस्तृत जानकारी दी गई।
भारतीय रिज़र्व बैंक के महाप्रबंधक पंकज सेतिया ने कहा कि सरकार हर पात्र व्यस्क व्यक्ति को सरकारी सुरक्षा योजनाओं से जोड़ना चाहती है ताकि किसी भी आकस्मिक दुर्घटना के वक्त या वृद्धावस्था में उनका जीवन सुरक्षित हो सके। उन्होंने बैंक में नामांकन की सुविधा, री-के वाई सी का महत्व भी बताया। साथ ही, आज के तकनीकी युग में डिजिटल धोखाधड़ी से बचने के बारे भी जागरूक किया। सामाजिक सुरक्षा योजनाओं जैसे प्रधान मंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना, प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना, अटल पेंशन योजना आदि से अवगत करा गया।
जिला विकास एवं पंचायत अधिकारी राजपाल चहल ने ग्रामीणों को सरकार की वित्तीय समायोजन योजनाओं के तहत बैंक से जुड़ने और योजनाओं का लाभ लेने के लिए प्रेरित किया। पीएनबी की मंडल प्रमुख आरज़ू प्रवीन ने बैंक की विभिन्न शाखाओं द्वारा क्रियान्वित की जा रही सरकार की योजनाओं की जानकारी दी। शिविर में उपस्थित ग्रामीणों को मौके पर ही उक्त सभी योजनाओं से जोड़ने के लिए भी व्यवस्था की गई थी।
अंत में जिला अग्रणी प्रबंधक महावीर प्रसाद ने आभार व्यक्त किया। इस दौरान एसबीआई, केनरा बैंक, सेंट्रल बैंक, सर्व हरियाणा ग्रामीण बैंक के जिला अधिकारी सहित विभिन्न बैंकों की निकटवर्ती शाखाओं के अधिकारी भी मौजूद रहे।