भजनों व गीतों के माध्यम से जनता तक पहुंचाई जा रही कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी

17 सितंबर से 2 अक्तूबर तक जारी रहेगा विशेष प्रचार अभियान।

भजनों व गीतों के माध्यम से जनता तक पहुंचाई जा रही कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी

रोहतक, गिरीश सैनी। सूचना, जनसंपर्क एवं भाषा विभाग द्वारा 17 सितंबर से आगामी 2 अक्तूबर तक स्वच्छता ही सेवा पखवाड़ा के दौरान विशेष प्रचार अभियान चला कर सरकार की जनकल्याणकारी नीतियों तथा विकास कार्यक्रमों का भजन पार्टियों के माध्यम से शहरी व ग्रामीण क्षेत्रों में प्रचार-प्रसार किया जा रहा है।

विभाग के महानिदेशक के मकरंद पांडुरंग के निर्देशानुसार जिला में एक विभागीय भजन पार्टी के अलावा तीन अनुबंधित ड्रामा पार्टी एवं 15 अनुबंधित भजन पार्टियों को विशेष प्रचार अभियान के तहत कार्यक्रम दिए गए है। विशेष प्रचार अभियान के दौरान ये भजन व ड्रामा पार्टियां शहरी व ग्रामीण क्षेत्रों को कवर कर स्थानीय भाषा में गीतों, भजनों व नाटकों के माध्यम से सरकार की कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी जन-जन तक पहुंचा रही है। प्रचार पार्टियों द्वारा लोगों को विभिन्न सामाजिक मुद्दों जैसे नशाखोरी, बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ, कन्या भ्रूण हत्या, स्वच्छता अभियान, पर्यावरण संरक्षण, पौधारोपण आदि के बारे में भी जागरूक किया जा रहा है।